पाटी पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कारवाई करते हुए कुल 141 लीटर अवैध शराब के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया वही 4 फरार

उनके कब्जे से 2 फाइवर बोट जब्त की

बड़वानी

 पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद दुवारा नशा मुक्ति अभियान के तहत के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने/ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी परिपालन में पाटी पुलिस ने देर रात कारवाई करते हुए 141 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही दो आरोपी मौके से फरार है। थाना प्रभारी आर.के लोवंशी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री पुनित गेहलोद द्वारा बडवानी जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को अवैध शराब जुआ सट्टा मादक पदार्थ के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। मुखबीर दुवार सूचना प्राप्त हुई थी की नर्मदा नदी के पार से अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है।मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर. डी. प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में नर्मदा नदी क्षेत्र से अवैध शराब के परिवहन को रोकने हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम दिनांक 19 अप्रैल को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम करी खाईखोदरा फल्या में नर्मदा नदी तट पर बने आरोपी करण उर्फ छेंडीया पिता वेस्तीया ठकराव जाति बारेला के मकान पर पहुचे टीम द्वारा संदेही करण उर्फ छेंडीया को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की एवं उसकी निशादेही पर उसकी कब्जे की बोट की तलाशी ली  जिस पर आरोपी करण उर्फ छेंडीया की बोट से 90 पेटी प्रत्येक पेटी रायल ब्लु विस्की कुल शराब मात्रा 777.6 लीटर कुल किमती 3,45,600 रुपये की ,15 पेटी ब्लैक फोर्ट सुपर स्ट्रांग बियर कुल बियर शराब मात्रा 180 लीटर कुल किमती 46,800 रुपये , 30 पेटी गोवा विस्की शराब कुल शराब मात्रा 270 लीटर कुल किमती 1,60,000 रुपये, 6 पेटी न्यु गोवा विस्की कुल शराब मात्रा 54 लीटर कुल किमती 10,080 रुपये की रखी हुई मिली।

संदेही करण उर्फ छेंडिया के कब्जे वाली फाईबर बोट के अंदर कुल 141 पेटी अंग्रेजी शराब कुल शराब मात्रा 1281.6 लीटर कुल किमती 5,62,480 रुपये की एवं 02 फाईबर बोटकिमती 4,50,000 रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमे पुछताछ पर बताया की गोवा विस्की एवं रायल ब्लु व्हीस्की उसके द्वारा उसके द्वारा छतरसिंग नि. म्हस्वाद से ग्राम घुचिया (महाराष्ट्र) नर्मदा नदी किनारे लाना बताया एवं बीयर शराब बडवानी कल्याणपुरा के संजय पिता राधेश्याम मुकाती द्वारा ग्राम कुली में उसके अन्य तीन साथियों के साथ तुफान गाडी से आकर देना बताया। दिनांक 15 अप्रैल को संजय मुकाती उसके साथियो को ग्राम कुली में नर्मदा तट पर 100 पेटी गोवा व्हीस्की देना बताया।

थाना पाटी टीम उक्त कार्यवाही करने के उपरान्त आरोपी करण उर्फ छेंडीया व संजय, छतरसिंग, के विरुद्ध अप. धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर तत्तपरता से कार्यवाही करते हुए आरोपी संजय पिता राधेश्याम मुकाती जाति सिर्वी उम्र 25 वर्ष नि. कल्याणपुरा बडवानी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की गई एव 15 अप्रैल को बताया की 14 अप्रैल की रात्री में अंजड नाका सोम कलाली के मैनेजर से 30 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर शराब खरीदकर अपने साथी नरेन्द्र, दीपक, सुरेश के साथ मिलकर उक्त बीयर शराब सुरेश की तुफान गाडी में रखकर ग्राम कुली में करण उर्फ छेंडीया को दिनांक 15 अप्रैल को सुबह 07.00 बजे देना बताया एवं करण उर्फ छेंडीया से 100 पेटी गोवा व्हीस्की शराब अपने साथीयो के साथ मिलकर खरीद कर लाना बताया। उक्त खरीदी हुई शराब को चारो ने मिलकर ग्राम गुडी क्षेत्र में लोगो को सफ्लाई करना बताया। जिनकी भी तस्दीक कर तलाश की जा रही है । उक्त घटना में थाना पाटी पर अप. क्रं.131/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तारशुदा आरोपी करण उर्फ छेंडीया व संजय पिता राधेश्याम का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर शराब खरिदने बैचने के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के नाम करण उर्फ छेंडीया पिता वेस्तीया ठकराव जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी काईखोदरा फल्या ग्राम करी व संजय पिता राधेश्याम मुकाती जाति सिर्वी उम्र 25 वर्ष नि. कल्याणपुरा थाना बडवानी होना पाया गया वही छतरसिंग नि. म्हस्वाद महाराष्ट्र, नरेन्द्र पिता हरजी मुकाती जाति सिर्वी  नि. सजवानी, दीपक बघेल नि. नानी बडवानी व सुरेश नरगावे नि. पाँचपुला थाना सिलावद अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

शराब सफ्लाई करने का तरीकाः

आरोपी संजय मुकाती, नरेन्द्र मुकाती, एवं दीपक बघेल तीनो आपस में पार्टनर होकर बडवानी शराब दुकान से सस्ते भाव पर क्षेत्र से बाहर शराब बैचने हेतु खरीदते थे और सुरेश नरगावे नि.पाँचपुला थाना सिलावद की तुफान गाडी को भाडे पर लेकर शराब नर्मदा नदी किनारे करण उर्फ छेंडीया को सफ्लाई करते थे।

  सफ्लाई करते वक्त आरोपी दीपक बघेल तुफान गाडी चालक सुरेश के साथ शराब लेकर बैठता था एवं आरोपी संजय व नरेन्द्र दोनो नरेन्द्र की पल्सर मो.सा. से आगे आगे रैकी करते थे पुलिस  टीम द्वारा कई बार इनको क्षेत्र में घेराबंदी करने की कोशिश की गई किंतु आरोपी नरेन्द्र व संजय शराब से भरी तुफान गाडी को  बिजासन क्षेत्र में रोक देते थे पुलिस के क्षेत्र से हटने पर मौका देखकर गाडी पार कराकर नर्मदा नदी तक पहुचाते थे एवं करण उर्फ छेंडीया से गोवा व्हीस्की शराब प्राप्त कर उसे पाटी एवं सिलावद क्षेत्र में सफ्लाई करते थे।

चूंकि पाटी एवं सिलावद क्षेत्र में गोवा व्हीस्की अधिक भाव पर मिलने से यह लोग नर्मदा नदी से करण उर्फ छेंडीया से शराब लेकर उसको बदले में बीयर शराब का विक्रय करते थे। अवैध शराब विक्रय से जो भी पैसा आता था उसे तीनो लोग बराबर आपस में बाट लेते थे एवं सुरेश को उसकी तुफान का अधिक भाडा देते थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button