ग्राम मरवारी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ

म.प्र.जन अभियान परिषद् भोपाल के संभाग समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव के करकमलों द्वारा पूजन कर किया प्रारंभ

डिंडोरी
ग्राम मारवारी में जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक भोपाल से अमिताभ के करकमलों से प्रस्फुटन समिति कार्यालय का उद्घाटन द्वारा पूजन और डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रस्फुटन कार्यालय के माध्यम से ग्राम वासियों को अब शासन कि जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही धार्मिक पुस्तकों को यहां रखा जाए जिससे लोगो में अच्छे संस्कार विकसित हो ऐसा लाडली बहना योजना की विस्तृत जानकारी जिला समन्वयक बी एस गहलोत जी द्वारा दी गईसंभाग समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव ने पेसा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दिया वहीं उपस्थित ग्राम वासियों को प्रस्फुटन समिति के गठन पर विकास खंड समन्वयक डॉ नीलेश्वरी वैश्य द्वारा प्रकाश डाला गया तत्पश्चात समरसता भोज में सभी ग्राम वासियों ने मिलकर अतिथियों संग भोजन किया रात्रि चौपाल से सभी ग्राम वासियों बहुत आनंदित हुए इस दौरान परामर्शदाता कृष्ण कुमार साहू, बिहारी लाल साहू, नवांकुर से डुमारी चक्रवर्ती, समिति से गणेश झारिया, अध्यक्ष, सचिव सरमन झारिया, ग्राम मुकद्दम, कोटवार सदस्य दादूराम, हेमचंद, डुमारी झारिया सहित 300 ग्राम वासी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button