कानवन थाना क्षेत्र में सूने घर से चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

 धार
 घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18 – 19.05.2023 की दरम्यानी रात में फरियादी कमलेश पिता कैलाशचन्द्र पंवार जाति लोहार उम्र 31 साल निवासी कानवन सदर बाजार कानवन के घर का ताला तोङकर अज्ञात बदमाशों द्वारा अलमारी में से सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 297/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।उक्त गृह भेदन की घटना को गम्भीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार देवेन्द्र पाटीदार एवं श्रीमान SDOP महोदय बदनावर शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा तत्परता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन किये गये विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 12.06.2023 को आरोपीगण 1. वसीम पिता वकील कुरैशी जाति मुसलमान निवासी ओझर जिला बङवानी 2. राजा उर्फ शेरअली पिता इस्लामुद्दीन शाह जाति मुसलमान वासी ओझर थाना नागलवाङी जिला बङवानी को गिरफ्तार किया गया। तथा सह आरोपी सुनार 3. दीपक उर्फ कालू पिता मोहनलाल सोनी उम्र 39 साल निवासी मारू मोहल्ला अंजङ थाना अंजङ जिला बङवानी को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के कब्जे से सोने की 1 चूङी, 1 जोङ सेने के झुमके 2 नग, 1 सोने का पेंडल, सोने का 1 हार, सोने का 1 पेंडल, सोने की 1 अंगूठी तथा चांदी की 6 कङियां एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती ईको क्रमांक MP 09 ZD 2215 बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त घटना में फरार आरोपी राजवीर उर्फ राजेन्द्र पिता प्रीतम सिकलीगर निवासी उमरटी बलवाङी जिला बङवानी की तलाश की जाकर शेष मश्रुका बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है।

जप्त मश्रुका – सोने की 1 चूङी, 1 जोङ सोने के झुमके 2 नग, 1 सोने का पेंडल, सोने का 1 हार, सोने का 1 पेंडल, सोने की 1 अंगूठी तथा चांदी की 6 कङियां कुल कीमत 5 लाख 30 हजार रुपये तथा मारूती ईको क्रमांक MP 09 ZD 2215 कीमत 5 लाख रुपये ( कुल मश्रुका सोना 47 ग्राम 65 एमएल तथा चांदी 3 किलो कुल मश्रुका कीमती 10 लाख 30 हजार रुपये)

गिरफ्तार आरोपीगण –

1.    वसीम पिता वकील कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी ओझर थाना नागलवाङी
 जिला बड़वानी
2.    राजा उर्फ शेरअली पिता इस्लामुद्दीन शाह जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी ओझर  थाना नागलवाङी जिला बङवानी
3.    दीपक उर्फ कालू पिता मोहनलाल सोनी उम्र 39 साल निवासी मारू मोहल्ला अंजङ थाना अंजङ जिला बङवानी

फरार आरोपी – 1.  राजवीर उर्फ राजेन्द्र पिता प्रीतम सिकलीगर निवासी उमरटी बलवाङी जिला बङवानीक का है। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक रामसिंह राठौर, सउनि मोहन जाट, उनि राजेश चौहान, प्र.आर. 178 कुलदीप, प्र.आर. 30 रामेन्द्रसिंह, आरक्षक 1033 नवीन राठौर, आरक्षक 727 भगवती चौहान, आरक्षक 611 संजय शिवहरे, आरक्षक 83 बनेसिंह, सायबर सैल से आरक्षक प्रशांत व आरक्षक शुभम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button