कांग्रेस के महाधिवेशन से पहले अशांति, छत्तीसगढ़ के दो बड़े नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

रायपुर  
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कुंभ लगने वाला है,लेकिन संगठन में हालत ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन से ठीक पूर्व एक नोटिस चर्चाओं में है।एआईसीसी अनुशासन समिति के सचिव तारिक अनवर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम पर पार्टी और सरकार के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए एक सप्ताह का नोटिस जारी किया है।
 
कांग्रेस संगठन की तरफ से जारी नोटिस में अमरजीत चावला पर 3 बड़े आरोप लगते हुए कहा है कि वह कांग्रेस दफ्तर में बैठकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियां करते रहते हैं। इसके अलावा उनपर यह आरोप भी लगाया गया है कि वह नये आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा मंजूरी नहीं दिये जाने की स्थिति में पार्टी लाइन के समर्थन में बातें नहीं करके खुले रूप पर राज्यपाल की दिशा का समर्थन कर रहे हैं।

वहीं चावल पर तीसरा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ निंदा अभियान में लगातार शामिल रहने के भी आरोप लगाए गए हैं। पार्टी की तरफ से मिले नोटिस पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा है कि उनको फ़िलहाल इस तरह का नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने खुद को कांग्रेस का अनुशासित सिपाही बताते हुए कहा कि जब भी उनको नोटिस मिलेगा,वह उसका तथ्यों के साथ उत्तर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button