नवम अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विधायक सभागृह में सम्पन्न हुआ

रतलाम
नवम अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विधायक सभागृह बरबड़ रोड रतलाम में अतिथियों, गणमान्य नागरिको और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री भरत बैरागी चयरमेन (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) मर्हिष संस्कृत संस्थान म.प्र. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैरागी का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी.शर्मा, जिला आयुष अधिकारी बलराज चौहान, जिला कीडा प्रभारी श्री महेन्द्रसिंह सोंलकी, आर.सी.तिवारी, श्रीमती आशा दूबे जिला योग प्रभारी रतलाम ने किया।

इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्रीमती जमुना भिडे भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में आयुष विभाग, क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मजावदिया, ब्रहम्माकुमार संस्था की निरूपाबेन, आरती बेन, राजू भाई, पंतजली योग समिति, योगा लाइफ संस्थान, निर्सग योग संस्थान, महिला योग, योग अमृत्म आरोग्य समिति, भारत स्वाभिमान समिति, सहज योग संस्थान, श्रीश्री रवि शंकर सस्था, क्रीडा भारती, विभिन्न खेलों से संबंधित खिलाडी एवं शिक्षक एन.सी.सी.केडेटस, सहायक संचालक लक्ष्मण देवडा, सी.एल.सालित्रा, अशोक लोढा, मोहनलाल सांसरी, विवेक नागर, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्टाफ, व्यायाम शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहें।योग पल प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार जिला योग प्रभारी श्रीमती आशा दुबे, श्री मुकेश राठौर, प्रीति गोठवाल के निर्देश में योग क्रियाएं करवाई गई। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को स्वल्पहार वितरित किया गया। आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button