उज्जैन में उतरा शिप्रा का पानी, पानी और कीचड़ से भरा रामघाट; इन जिलों में अब भी बारिश का अलर्ट
उज्जैन
मध्य प्रदेश में लगातार तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। उज्जैन की शिप्रा नदी उफान पर है। हालांकि, शिप्रा नदी का जल स्तर आज कम हो गया, लेकिन नदी तट के पास के मंदिर अभी भी पानी में आधे डूबे हुए हैं।
पुजारी ने बताया कि जल स्तर कल रविवार की तुलना में लगभग आधा हो गया है। रामघाट पर फिलहाल काफी पानी और कीचड़ है, सफाई कराई जाएगी।
कैसा रहेगा MP में मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक, प्रकाश ढोले ने मौसम को लेकर अपडेट दिया हैं। उन्होंने कहा, 'कम दबाव का क्षेत्र जो पश्चिमी एमपी में सक्रिय था, अब धीरे-धीरे राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान में, यह पूर्वी राजस्थान के पास है और पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगा। मानसून ट्रफ भी समुद्र के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है जिसके कारण पश्चिमी मप्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।'