धार को पुलिस बड़ी कामयाबी 51 देसी कट्टे, 2 देशी पिस्तौल सहित जब्त किए 8 जिंदा कारतूस

धार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में धार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 देसी कट्टे, 2 देशी पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के सामाग्री के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई में मनावर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीमें शामिल थीं। दरअसल, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राहुल सिकलीगर को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ पर उसने अपने एक साथी गुरुचरण निवासी गंधवानी के साथ मिलकर बाकानेर और बारिया के जंगलों में हथियार बनाना बताया। जिस पर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम बारिया के जंगलों से आरोपी गुरुचरण को धर दबोचा।

ये हुआ जब्त
आरोपी के कब्जे से 20 देशी बारह बोर के कट्टे, ड्रिल मशीन, कटर, पाइप के टुकड़े, स्टोर, प्लेयर, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए। आरोपी राहुल के भी कब्जे से पुलिस ने 31 बारह बोर के देशी कट्टे, 2 देशी पिस्तौल, 12 बोर के जिंदा कारतूस और बिना नंबर की पल्सर बाइक जब्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button