पेरिस हिल्टन ने दिखाया अपने जले घर का मंजर, लिखा- दिल टुकड़े हो गया

कैलिफोर्निया

जिन सेलेब्स के घर कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में जलकर खाक हो गए, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि खून-पसीने की कमाई से बना आशियाना आंखों के सामने धूं-धूं कर जल जाएगा। पेरिस हिल्टन का मालिबू स्थित घर जलकर खाक हो गया। एक्ट्रेस लाचारी से घर को जलता हुआ देखती रहीं और कुछ न कर सकीं। उन्हें वहां से जान बचाकर भागना पड़ा था। लेकिन अब जब लौटीं तो सिर्फ राख का ढेर था। पेरिस हिल्टन का दिल रो रहा है और आंखों में बस आंसू हैं।

पेरिस हिल्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने जल घर का हाल दिखाया है। वीडियो में पेरिस जहां खड़ी हैं, वह कभी उनका घर था…वो घर जहां उन्होंने अनगिनत सपने संजोये थे…पर आज वहां सिर्फ राख का ढेर था।

वीडियो शेयर कर पेरिस हिल्टन ने लिखा, 'जब मैंने पहली बार खबर पढ़ती तो पूरी तरह शॉक में थी। समझ ही नहीं पा रही थी। लेकिन अब यहां खड़े होकर जब अपनी आंखों से देख रही हूं, तो यकीन हुआ। ऐसा लग रहा है जैसे मेरा दिल लाखों टुकड़े होकर बिखर गया हो। यह घर सिर्फ रहने की जगह नहीं थी – यह वह जगह थी जहां हम सपने देखते थे, हंसते थे और एक परिवार के रूप में सबसे खूबसूरत यादें बनाते थे। यह वह जगह थी जहां फीनिक्स के छोटे हाथों ने एक ऐसी आर्ट बनाई थी, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। घर के हर कोने में प्यार और जीवन भर गया था।'

घर सिर्फ दीवार और छतों से नहीं यादों से बनता है

पेरिस हिल्टन ने आगे लिखा है, 'जो सोचकर मेरा दिल टूट जाता है कि यह सिर्फ मेरी कहानी नहीं है। इतने सारे लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है। ये घर सिर्फ दीवारें और छतें नहीं हैं, बल्कि वो यादें हैं जिन्होंने उन घरों को घर बनाया है।'

वहीं, जब दूसरे फिल्म स्टार्स के घर आग में धूं-धूं कर जल गए, टॉम हैंक्स का करीब 213.2 करोड़ का घर ऐसे ही खड़ा रहा। उसे जरा भी नुकसान नहीं हुआ। इस घर को टॉम हैंक्स ने साल 2010 में खरीदा था। जहां टॉम हैंक्स का घर आग में चमत्कारी रूप से बच गया, वहीं उसके ठीक ऊपर चट्टान पर बना एक घर जलकर राख हो गया था।

टॉम् हैंक्स पहले स्पैनिश विला में रहते थे

पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के घर में चार बेडरूम और पांच बाथरूम हैं। इस घर से पहले टॉम हैंक्स और उनका परिवार स्पैनिश स्टाइल के एक विला में रह रहे थे, जिसे साल 1929 में बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button