उपचुनाव में नव निर्वाचित कड़मा के सरपंच ने कांग्रेस प्रवेश किया

जगदलपुर

बस्तर जिले के ग्राम पंचायत कड़मा के त्रि-स्तरीय उपचुनाव में नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती समली कश्यप ने चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के निवास में आकर आज कांग्रेस प्रवेश करने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने निर्वाचित क्षेत्र की मांगों से अवगत कराया विधायक राजमन बेंजाम ने नव निर्वाचित सरपंच को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया और ग्राम पंचायत की सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

श्रीमती कश्यप ने कहां की वर्तमान में कांग्रेस सरकार व क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास दुगुनी गति से हो रहा है। ग्राम पंचायतों की हर छोटी-बड़ी समस्याएं क्षेत्रीय विधायक के पटल पर पहुंचने पर तत्काल निराकरण किया जाता है। कड़मा पंचायत के ग्रामीणजन ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इस ग्राम पंचायत के सरपंच चुना है, मेरी प्रथम जिम्मेदारी है गांव का विकास इसलिए मैंने आज स्वेक्षा से कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया। इस दौरान सरपंच पति महादेव कश्यप, चैनसिंग पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी उपसरपंच महेन्द्र ठाकुर, रामनाथ कश्यप, हीरालाल पटेल, संजय पटेल एवं अन्य लोग मैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button