मुकेश अंबानी ने बेचा न्यूयॉर्क का लग्जरी फ्लैट, 9 मिलियन डॉलर में फाइनल हुई डील

 नई दिल्ली

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के वेस्ट विलेज स्थित अपना आलीशान फ्लैट बेच दिया है। सुपीरियर इंक के नाम से मशहूर इमारत के इस फ्लैट की डील 9 मिलियन डॉलर में हुई है। बता दें कि चौथी मंजिल का यह फ्लैट 2,406 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें दो बेडरूम हैं, तीन बाथरूम, एक शेफ किचन, 10 फुट ऊंची छत, हेरिंगबोन हार्डवुड फ्लोर और न्वाइज प्रूफ विंडो हैं। न्यूयॉक के इस बिल्डिंग में अंबानी के पड़ोसियों में हिलेरी स्वैंक और मार्क जैकब्स शामिल थे। वहीं, यहां से हडसन नदी का शानदार व्यू भी मिलता है।

17 मंजिला इमारत में फ्लैट: सुपीरियर इंक के नाम की यह इमारत 17 मंजिला है। यह मूल रूप से सुपीरियर इंक फैक्ट्री के रूप में कार्य करती थी। इसकी शुरुआत साल 1919 में हुई थी। साल 2009 में रॉबर्ट एएम स्टर्न आर्किटेक्ट्स और याबू पुशेलबर्ग द्वारा इमारत में कुछ जरूरी बदलाव किए गए।

बता दें कि मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया को दुनिया के सबसे महंगी इमारतों में गिना जाता है। कुल 4,532 वर्ग मीटर में फैली यह इमारत कुल 27 मंजिला है। इस घर में दुनिया की तमाम सुविधाओं की चीजें मौजूद हैं।

एशिया के सबसे रईस अरबपति: बता दें कि मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे रईस अरबपतियों में शुमार हैं। वहीं, एशिया के सबसे रईस अरबपति भी अंबानी ही हैं। रिलायंस चेयरमैन अंबानी के नेटवर्थ की बात करें तो 95 बिलियन डॉलर है। यह आंकड़े ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button