चलते ट्रक में लगी आग ड्राइवर बचा बाल बाल घटना निवास जबलपुर मार्ग

मंडला
आपको बता दें कि मंडला जिले के क्षेत्र अंतर्गत बबेहा पुल क्षतिग्रस्त होने से तहसील निवास क्षेत्र में निरंतर दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं वहीं एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते बचा है घटना निवास बरेला मार्ग में सरपट भाग रहे ट्रक मैं आग लग गई, साइड में लगे आईने में चालक ने टायर को जलते देखा वही तुरंत गाड़ी रोक दी और ट्रक से चालक और परिचालक के साथ बाहर निकल गया।दरअसल घटना भदारी,कोहानी गांव से लगे जंगल का बताया जा रहा है। 

वह ट्रक लोहा लेकर रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था सकरी घाट उतरने के बाद धीरे-धीरे जब यह कोहानी के पास जंगल तक पहुंचा तो इसकी टायरों में आग लग चुकी थी। चालक का कहना है कि ट्रक के पहिए के ब्रेक शू चिपकने के कारण हादसा हुआ है ब्रेक के सहारे ही घाट को उतारा था जिसे बे्रक शू गर्म होकर चिपक गया और टायरों में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी देवेंद्र वरकड़े ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही  गांव के कुछ लोग और पूर्व सरपंच पानी का टैंकर लेकर आग बुझाने के लिए पहुंच गए थे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी 9:00 बजे के आसपास फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button