मंत्री सिलावट ने इंदौर शहरी क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी

इंदौर
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट  विकास यात्रा लेकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदौर शहर के वार्ड क्रमांक-35 और 36 पहुँचे। विकास यात्रा के दौरान उन्होंने वार्ड की विभिन्न बस्तियों और कॉलोनियों में लगभग 12 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। यात्रा का नागरिकों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।

मंत्री सिलावट ने कहा कि हर वार्ड के संपूर्ण विकास के लिये हमारी सरकार और हम कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी और ड्रेनेज लाईन के विस्तार के लिये कोई कसर नहीं रखी जायेगी। हर क्षेत्र में एक जैसा विकास होगा। बस्तियों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बस्तियों में सभी मूलभूत सुविधाएँ जुटाई जाएंगी। उन्होंने निपानिया के संजीवनी क्लीनिक के भवन निर्माण के लिये 28 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की बात कही। सिलावट ने कहा कि यह भवन शीघ्र बन कर तैयार हो जायेगा। इंदौर स्वच्छता में तो अव्वल है। अब विकास में भी इंदौर को अव्वल बनाया जायेगा।

मंत्री सिलावट ने विकास यात्रा की शुरुआत इंदौर बाईपास स्थित ग्राम अरंडिया से की। उन्होंने अरंडिया गाँव में ड्रेनेज लाइन तथा सड़क का भूमि-पूजन किया। मायाखेड़ी मेन रोड, ओमेक्स सिटी के गेट तथा निपानिया/पिपलिया कुमार काकड़ पर भी जगह-जगह विकास यात्रा का स्वागत हुआ।

 शुभ संपदा कॉलोनी में सड़क, अमृत पैलेस गार्डन में ड्रेनेज कार्य और तिरुपति पैलेस में गार्डन का भूमि-पूजन हुआ। निपनिया गाँव में सड़क और श्मशान घाट का भूमि-पूजन, पावनधाम में बगीचे का भूमि-पूजन किया गया। यात्रा का समर पार्क (राम मन्दिर चौराहा) तथा अंकुर आँगन पिपल्याकुमार गाँव में भी नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दीप पैलेस कॉलोनी में बगीचे का भूमि-पूजन किया गया।

यात्रा के दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुरेश कुरवाड़े सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button