बढ़ते कोरोना से सुरक्षा के लिए जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी ने की बड़ी पूजा

रायपुर

आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म सा हस्ते प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में अमावस्या के पावन अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर कोरोना के बढ़ते स्वरूप से सुरक्षा , सुख समृद्धि , आरोग्य व सामाजिक सौहार्द की प्रार्थना की गई उक्ताशय की जानकारी श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी।

छत्तीसगढ़ में प्रभु कृपा से महामारी से हमे मुक्ति मिली व निरन्तर छ ग में सुख शांति व आनंद मय वातावरण दादा गुरुदेव की कृपा से निर्मित हुआ है ऐसा वातावरण चिरकाल तक बना रहे। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में विगत 5 वर्षों से दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा द्वारा दादा गुरुदेव की साधना आराधना  द्वारा भक्तो के मंगलमय जीवन की अरदास की जाती है , अमावस्या की बड़ी पूजा का मांगलिक विधान में छ: ग व समस्त भारत मे सुख शांति व आरोग्य मय जीवन कि प्राथना की गई उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष जैन व महासचिव महेन्द्र कोचर ने देते हुए बताया कि संगीतमय विधान का प्रारंभ प्रात: 9 -30 हुआ जिसमें दादागुरुदेव की अष्ट प्रकारी पूजा की गई।

समस्त भक्तजनों से भक्तिमय विधान में श्रद्धा पूर्वक भाग लिया।बड़ी पूजा के लाभार्थी परिवार जयचंद रमेशचंद बच्छावत, बसंत जी जितेंद्र जी नाहर,निलमचंद डॉ अंशुल बरडिया, वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा, गुमांचन्द कांतिलाल झाबक, मूलचंद संतोष सरल बैद , दिनेश कुमार जैन वालफोर्ड इन्कलेव  परिवार है। चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में मूक पक्षियों के लिये दाना फीडर व सकोरे का वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button