इंडियन आइडल की मयूरी साहा ने ए.आर.रहमान को प्रभावित किया

मुंबई,

 इंडियन आइडल 16 के मंच पर प्रतिभागी मयूरी साहा ने दिग्गज संतीकार ए.आर. रहमान को प्रभावित कर दिया। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर ‘इंडियन आइडल 16’ के टॉप 15 प्रतियोगियों ने अपने शानदार ‘प्लेफ्रंट’ परफ़ॉर्मेंस से जजों – बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी का दिल जीत लिया है। इनमें कोलकाता के टॉलीगंज की ‘आइडल की क्लासिकल क्वीन’ मयूरी साहा भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में प्रसिद्ध संगीतकार ए. आर. रहमान का ध्यान अपनी ओर खींचा, और उनके एक कम्पोज़िशन की प्रस्तुति को पोस्ट करने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर एक खास फॉलोअर मिला है।

इस सम्मान से उत्साहित, मयूरी साहा ने बताया, “मैं बचपन से ही ए. आर. रहमान सर को अपना आदर्श मानती हूं, और मैं कभी अपने सपने में देखे गए सपने में भी नहीं सोच सकती थी कि वो कभी सोशल मीडिया पर मुझे फॉलो करेंगे। यह किसी सपने के सच होने जैसा है और मेरी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।”ऑडिशन के बाद से ही सबसे खास परफ़ॉर्म कर रही, मयूरी को श्रेया घोषाल का प्लैटिनम माइक मिला था और उन्होंने अमी जे तोमार 3.0 के क्लासिकल-बीटबॉक्स फ्यूज़न से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। उनका सफर देश भर के संगीत प्रेमियों को प्रेरित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button