मुख्यमंत्री चौहान ने धार में मृतकों के परिजन को ढाँढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की
मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई
धार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले के ग्राम रालामंडल पहुँच कर 10 अप्रैल को हुए हादसे में एक किसान, उनके बेटे सहित दो अन्य लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार को ढाँढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, डीआईजी, चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह साथ थे।
धार जिले के रालामंडल में रहने वाले किसान मुन्नालाल 10 अप्रैल की मध्य-रात्रि में अपनी गेहूँ की उपज ट्रेक्टर-ट्राली में भर कर राजगढ़ स्थित कृषि उपज मंडी में बेचने जा रहे थे। तभी सरदारपुर थानांतर्गत आने वाले ग्राम भेरु चौकी-उंडेली फाटा के सामने ट्रॉली से गिर कर गेहूँ सड़क पर बिखर गया, जिसे समेटने के लिए मुन्नालाल ने अपने बेटे को कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा। इस बीच वे अपने पुत्र, भाई और एक अन्य के साथ गेहूँ समेट रहे थे। इसी समय तेज गति से आए आयशर लोडिंग वाहन ने उन सभी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही गेहूँ इकट्ठा कर रहे मुन्नालाल, लवकुश, नवदीप और अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई थी।