दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपकमिंग मूवी 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर जमकर बवाल हुआ और इसी वजह से फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है। इस बीच हाल ही में दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां उनकी लंबी गाउन जैसी हुडी पर सबका ध्यान चला गया। ऊपर से रात में सनग्लासेस पहने देख भी लोग शॉक्ड हैं। इसके अलावा भी यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दीपिका पादुकोण ग्रे कलर की लंबी सी हुडी पहने नजर आ रही हैं, जो गाउन की तरह ही है। इसके साथ उन्होंने ब्राउन शूज और बैग कैरी किया है। फैंस को उनका ये एयरपोर्ट लुक काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, कुछ लोग हैं, जो उनके इस अवतार पर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। कईयों ने तो एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

दीपिका का ये अंदाज देख एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'सॉरी पर ऐसा लग रहा है कि अभी अभी हॉस्पिटल से भागकर आई है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन दिनों इसका ड्रेसिंग सेंस बदतर हो गया है।' एक ने तो ये भी लिखा, 'ये बोरी क्यों लपेट ली है?'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button