लारा दत्ता डबल अफेयर से करियर लगा दांव पर

पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकीं लारा दत्ता  ने अपने बॉलीवुड जर्नी की शुरूआत साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ह्यअंदाजह्ण   से की थी. इस फिल्म में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर किया था. फिल्म में लारा की खूबसूरती की सबने तारीफ की. इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. मालूम हो कि लारा ने जितनी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों बटोरी, उससे ज्यादा वे अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रही हैं. ये बात जानकर शायद आपको हैरानी होगी कि लारा लगभग 9 साल के लिव इन रिलेशनशिप को लेकर जबरदस्त खबरों में रहीं. इसी अफेयर के चलते लारा के करियर पर काफी असर भी पड़ा था. यूं तो लारा ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति  से शादी की. इनकी शादी 16 फरवरी 2011 को हुई थी. दोनों साल 2012 में बेटी सायरा भूपति का स्वागत किया था. हालांकि यहां आपको बता दें कि लारा से शादी करने से पहले महेश से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली वाइफ मॉडल श्वेता जयशंकर से हुई थीं हालांकि शादी के सात साल बाद दोनों अलग हो गए. श्वेता से अलग होने के बाद ही महेश ने लारा संग दूसरी शादी रचाई थी. अब लारा के बारे में बात करें तो लारा जब फिल्म इंडस्ट्री में उनका भी नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश से शादी रचाने से पहले लारा पहले केली दोरजी  के प्यार में पागल थीं. केली एक भूटानी मुंबई बेस्ड मॉडल हैं, जिन्होंने लारा को 9 साल तक डेट किया था. दोनों के रिश्ते की इतने चर्चे थे लोगों को लगने वाला था ये दोनों जल्द ही शादी की घोषणा करेंगे. हालांकि शादी की दूर की बात, दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया. कहा जाता है केली से लारा का रिश्ता एक्टर डिनो मोरिया की वजह से टूटा था. केली को लारा और डिनो को लेकर काफी शक था. अब काम की बात करें तो, लारा ने फिल्म अंदाज के बाद ‘मस्ती’, ‘काल’, ‘नो एंट्री’, ‘भागम भाग’, ‘पार्टनर’, ‘हाउसफुल’, ‘डॉन 2’ ‘झूम बराबर झूम’, ‘बिल्लू’, ‘चलो दिल्ली’ और ‘डेविड’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि शादी के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था लेकिन साल 2021 में अक्षय कुमार की फिल्म बेलबाटम में फिर से कमबैक किया. फिल्म बेलबाटम में में लारा दत्ता के लुक की जमकर तारीफ हुई थी. इस फिल्म में लारा दत्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री लारा दत्ता की भूमिका निभाई थी. मालूम की भले ही आज लारा फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन उनकी नेट वर्थ काफी अच्छी है. वह आज भी करोड़ों कमाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लारा की नेट वर्थ 8 मिलियन है. वह एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ लेती हैं. फिल्मों के अलावा लारा विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी कमाई कर लेती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button