भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटैरिया ने आयोजित किया रंग पंचमी महोत्सव

कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
राजनगर

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया के द्वारा रंगपंचमी के दिन श्री मतंगेश्वर फाग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अचनार रोड स्थित निज निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी जनसमुदाय उमड़ पड़ा एवं कार्यक्रम स्थल रंग और गुलाल से सतरंगी होकर बुंदेली फाग में उपस्थित लोगों ने ठुमके लगाकर रंग पंचमी पर आयोजित फाग महोत्सव कार्यक्रम को शानदार बना दिया ।

आज के इस फाग महोत्सव एवं होली मिलन कार्यक्रम में राजनगर विधानसभा क्षेत्र के राजनगर, खजुराहो, लवकुशनगर, बमीठा मंडलों के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से एवं खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों से भारी जनसमुदाय ने पहुंचकर फाग महोत्सव में भाग लिया जिसमें स्वयं भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने आए हुए लोगों को रंग गुलाल लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर सभी को गले लगाकर शुभकामनाएं भी प्रदान की, साथ ही मंच के माध्यम से आयोजित बुंदेली फाग के विशेष गानों पर उपस्थित जनसमुदाय अपने आप को रोक नहीं सके और ठुमके लगाकर खुशी खुशी इस त्यौहार को सभी ने मनाया साथ ही इस कार्यक्रम में कुछ विदेशी महिला पर्यटक भी पहुंचे जिन्होंने अपने विशेष नृत्य कला से लोगों को आकर्षित किया एवं उनका भारतीय गीत – संगीत के प्रति जो समर्पण देखा गया वह भी काबिले तारीफ था , इन विदेशी महिला पर्यटकों ने ना सिर्फ बुंदेली फाग पर नृत्य किया बल्कि झींका – मजीरा बजा कर लोगों को आकर्षित करते हुए तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया ।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह सहित जिले के  पदाधिकारी एवं सभी मंडलों के अध्यक्ष, खजुराहो, राजनगर लवकुशनगर नगर परिषद के अध्यक्ष, राजनगर व लवकुश नगर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, पार्षद गण लगभग सभी ग्राम पंचायतों से आए हुए सरपंच पंच एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे  साथी में खजुराहो पत्रकार संघ के पत्रकारों ने भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button