29 अगस्त से 10 सितंबर के बीच 9 दिन बैंक रहेंगे बंद

भोपाल

सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 29 अगस्त से 10 सितंबर के बीच करीब 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल है, जबकि अन्य छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के लिए है, हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी

बैंक बंद रहने के दौरान यूजर्स यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है, ऐसे में UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके अलावा नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। वही क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगस्त सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  •     28 अगस्त- सोमवार /पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
  •     29 अगस्त- मंगलवार थिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
  •     30 अगस्त – बुधवार /रक्षा बंधन जयपुर और श्रीनगर
  •     31 अगस्त – गुरुवार /रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून
  •     3 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  •     6 सितंबर, बुधवार- श्रीकृष्णजन्माष्टमी
  •     7 सितंबर, गुरुवार- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
  •     9 सितंबर, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद
  •     10 सितंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button