आयुष मंत्री कावरे बालाघाट के परसवाड़ा में तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
भोपाल
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर नानो कावरे शनिवार को बालाघाट के परसवाड़ा में 'हर घर तिरंगा' अभियान की जन-जागरूकता रैली में शामिल हुए। रैली देश-भक्तिपूर्ण उद्घोष के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। रैली के माध्यम से नागरिकों से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और अमृत महोत्सव में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक प्रत्येक नागरिक से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाये जाने की अपील की गई।