श्रीराम के बाद भगवान शिव का किरदार निभायेंगे प्रभास

मुंबई
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास सिल्वर स्क्रीन पर भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

प्रभास ने फिल्म 'आदिपुरुष' में श्रीराम का किरदार निभाया था। प्रभास एक बार और मायथोलॉजिकल किरदार निभा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार वह भगवान शिव बनने के लिए तैयार हैं। यह तेलुगू फिल्म होगी, जिसका नाम 'भक्त कनप्पा' होगा। यह फिल्म विष्णु मांचू का ड्रीम प्रेजोक्ट है, जिसमें प्रभास का इम्पॉर्टेंट रोल होने वाला है। बताया जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में फीमेल लीड कृति सेनन की बहन नुपूर होंगी।

भक्त कनप्पा को बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है। इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड में होगी। वहां फिल्म के लिए बड़े और आलीशान सेट तैयार किए जा रहे हैं।

 

जेनेलिया की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रितेश देशमुख ने दी सफाई

मुंबई
 अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख की जोड़ी बॉलीवुड में चर्चित है। करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली। इस जोड़े के अभी दो बच्चे हैं, रयान और राहिल।

इसी बीच रितेश-जिनिलिया के एक वायरल वीडियो से यह अफवाह उड़ी है कि अभिनेत्री जेनेलिया दोबारा प्रेग्नेंट हैं। अब रितेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसे गलत बताया।

पिछले दिनों रितेश-जिनिलिया मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वीडियो को इंस्टग्राम पर पैपराज़ी ने शेयर किया था। इवेंट के दौरान जेनेलिया ने बैंगनी रंग का वन-पीस पहना था, जिससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह फिर से गर्भवती हैं। सोशल मीडिया पर रितेश-जिनिलिया के वायरल वीडियो से अफवाह उड़ी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगी थीं।

अब रितेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। क्या जेनेलिया दोबारा प्रेग्नेंट हैं? उन्होंने इस वायरल खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पोस्ट किया, 'मैं 2-3 और बच्चे पैदा करूंगा, लेकिन दुर्भाग्य से यह खबर फर्जी है।''

अपने निजी जीवन में जेनेलिया ने अपने दो बच्चों के जन्म के बाद मनोरंजन जगत से ब्रेक ले लिया था। अब जब रियान और राहील बड़े हो गए हैं तो एक्ट्रेस ने एक बार फिर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button