रोंगटे खड़े कर देगी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘लकड़बग्घा’

‘लव सेक्स और धोखा’ फेम अंशुमन झा की फिल्म ‘लकड़बग्घा’ का ट्रेलर आज यानी 3 जनवरी  को आउट हो चुका है। जानवरों से प्रेम पर आधारित ये फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है। इस फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे अंशुमन झा इंसानों को नहीं बल्कि जानवरों को बचाने के मिशन पर हैं। वह सभी जानवरों से बेहद प्यार करते हैं और खासकर कुत्तों से उन्हें कुछ ज्यादा ही लगाव है। फिल्म के ढाई मिनट के ट्रेलर में मेकर्स आॅडियंस को इमोशनल रोलर कोस्टर राइड पर ले जाते हैं। अगर आप एनिमल लवर हैं तो ये फिल्म देखकर आपका भावुक होना निश्चित है। ‘लकड़बग्घा’ के ट्रेलर की शुरूआत अर्जुन के परिचय से होती है। अर्जुन बेजुबान जानवरों की हक की लड़ाई लड़ता है। वह उसके रास्ते में आने वाले हर इंसान की हड्डियां तोड़ देता है। वह हड्डियां तोड़ने में इतना माहिर है कि पुलिस के लिए भी विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है कि एक आदमी इतनी निर्दयता से सब की हड्डियां तोड़ रहा है। अर्जुन का किरदार अदा करने वाले अंशुमन फिल्म में अवैध पशु व्यापार के बारे में पता लगाने के मिशन पर निकल पड़ते हैं और इस दौरान वह पशु व्यापार के सरगना से भिड़ जाते हैं। अर्जुन दिन में बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाने का काम करते हैं जबकि रात को वह जानवरों की सुरक्षा का  जिम्मा उठाते हैं। इस फिल्म में सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। रिद्धि डोगरा फिल्म में अंशुमन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। फिल्म ‘लकड़बग्घा’ का निर्देशन विक्टर मुखर्जी द्वारा किया गया है। ये फिल्म 13 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी। ये फिल्म बॉक्स-आॅफिस पर अर्जुन कपूर और तब्बू की मल्टी-स्टारर फिल्म ह्यकुत्तेह्ण से टकराने वाली है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगी की कौन सी फिल्म आॅडियंस को थिएटर तक खींचने में कामयाब होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button