4 जुलाई से 11 सितंबर तक महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद

उज्जैन.
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावण-भादौ मास के दौरान 4 जुलाई से 11 सितंबर तक भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान 750 रुपये की रसीद पर गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था भी बंद रहेगी। यह निर्णय रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।

आधार कार्ड दिखाकर गेट नं. 1 से प्रवेश
प्रबंध समिति ने उज्जैन में रहने वाले लोगों के लिए मंदिर में अलग द्वार से प्रवेश की सौगात दी है। स्थानीय भक्त 11 जुलाई से अपना आधार कार्ड दिखाकर गेट नं. 1 से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। सुविधा की शुरुआत महापौर मुकेश टटवाल प्रथम नागरिक के रूप में मंदिर में प्रवेश कर करेंगे। बता दें उज्जैन के लोगों के लिए अलग द्वार से प्रवेश का प्रस्ताव भी महापौर ने ही दिया था।

भक्‍तों की सुविधा के लिए 10 बिस्तर का हास्पिटल
बैठक में श्रावण महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के नाम भी तय कर दिए गए हैं। बैठक में भक्तों की सुविधा के लिए 10 बिस्तर का हास्पिटल, चार अत्याधुनिक सुविधाघर तथा मातृत्व कक्ष बनाने को लेकर भी निर्णय लिया गया है। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, प्रशासक संदीप कुमार सोनी, एसपी सचिन शर्मा, समिति सदस्य पं.राम पुजारी, पं.प्रदीप गुरु, पं. राजेंद्र गुरुजी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

40 रुपये किलो महंगा हुआ लड्डू प्रसाद, 400 रुपये किलो मिलेगा
बैठक में भगवान महाकाल के लड्डू प्रसाद के दाम में वृद्धि करने का निर्णय भी लिया गया है। समिति ने लड्डू प्रसाद के भाव में 40 रुपये किलो की वृद्धि की है। वर्तमान में लड्डू प्रसाद 360 रुपये किलो बिक रहा है। श्रावण मास में भक्तों को लड्डू प्रसाद 400 रुपये किलो में खरीदना पड़ेगा। समिति के इस निर्णय से भक्तों की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ा है। मामले में समिति का कहना कि वर्तमान में लड्डू प्रसाद की निर्माण लागत 400 रुपये 84 पैसे प्रतिकिलो पड़ रही है। दाम 400 रुपये किलो करने के बाद भी समिति को 84 पैसे प्रति किलो नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बड़े दानदाताओं को मिलेगा विशेष पैकेज
बैठक में मंदिर विकास में सहयोग देने वाले बड़े दानदाताओं को विशेष पैकेज देने पर चर्चा हुई। हालांकि इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। बताया जाता है मंदिर प्रशासन 50 लाख, एक करोड़, पांच करोड़ रुपये भेंट करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भस्म आरती दर्शन तथा विशेष पर्व त्योहारों के अवसर पर नंदी हॉल से दर्शन की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button