पुलिस ने वाहन चोर गिरहो का की सफाया, चोरी के वाहनो की बरामदगी

 टीकमगढ़
टीकमगढ़ शहर मे लगातार हो रही वाहन चोरी घटनाओ को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी ने गंभीरता से लेते हुये उक्त वाहन चोरी की घटनाओ के खुलासे वाहन बरामदगी, आरोपी की गिर0 हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

तरीका वारदात: गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से कार्य करते हुये दिनांक 27.04.23 को आरोपी संदीप परमार, अवतार पाल, भूपेन्द्र परिहार, एस0पी0 राजा चौहान, पुष्पेन्द्र कोरी द्वारा सुनसान एवं भीड भाड वाले स्थानो से सीसीटीव्ही कैमरो से बचते हुये बड़ी चालाकी से मौका देखकर मोटर साईकिले चोरी कर सस्ते मे बेंचते है।

आरोपियो के नाम :- 1- संदीप पिता राम सिंह राजा परमार उम्र 19 साल नि0 नैगुवां थाना सौजाना जिला ललितपुर

2- अवतार पिता दुर्गापाल उम्र 19 साल नि0 चिकलउवा थाना बार जिला ललितपुर उ0प्र0

3- भूपेन्द्र पिता बाबूलाल परिहार उम्र 22 साल नि0 करारखेडा जिला शिवपुरी

4- एस0पी0 राजा पिता किरपाल सिंह चौहान उम्र 20 साल नि0 बिरोली पिछोर जिला शिवपुरी
5- पुष्पेन्द्र पिता रामसेवक कोरी उम्र 23 साल नि0 बामोर थाना भौती जिला शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button