आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट से X पर हर दिन बन रहे हजारों फर्जी अकाउंट
नई दिल्ली
एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक बने थे तो उन्होंने कहा था कि ट्विटर से बॉट को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है। काफी हद तक एलन मस्क इसमें कामयाब भी रहे लेकिन जब से उन्होंने एड रेवेन्यू प्रोग्राम शुरू किया है, तब से बॉट की X पर वापसी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक X पर बॉट की मदद से X के यूजर्स की प्रोफाइल फोटो और सेल्फी का इस्तेमाल करके फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं।
इंडियाना यूनिवर्सिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि X पर 1,140 ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट वाले बॉट की पहचान हुई है जो हर दिन हजारों फर्जी अकाउंट बना रहे हैं। इसके लिए वे यूजर्स की तस्वीरों का इस्तेमाल कर कर रहे हैं। इन बॉट की पहचान "Fox8" बॉटनेट के रूप में हुई है। ये बॉट अकाउंट ChatGPT जैसे एआई टूल का इस्तेमाल करके फर्जी कंटेंट तैयार कर रहे हैं और फर्जी प्रोफाइल बना रहे हैं।
इन बॉट द्वारा X पर बनाए गए फर्जी अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित पोस्ट किए जा रहे हैं और लोगों को बिट्क्वाइन में निवेश करने के लिए कहा जा रहा है। Fox8 botnet अकाउंट के जरिए गलत खबरों भी शेयर हो रही हैं। ये बॉट चुनाव से लेकर स्वास्थ्य तक के पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इन अकाउंट से फर्जी और मैलवेयर वाले लिंक भी शेयर किए जा रहे हैं।
शोधकर्ताओं ने इसमें शामिल अकाउंट के नाम का खुलासा नहीं किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अकाउंट्स के कुछ वाक्यांशों (फ्रेज) का बार-बार इस्तेमाल हो रहा है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक्स ने करीब 1,140 बॉट अकाउंट को डिलीट किया है, हालांकि आपको अपनी प्रोफाइल फोटो और तस्वीरों के लेकर अलर्ट रहना चाहिए।