देवरा से सैफ अली खान का लुक रिलीज
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की आने वाली फिल्म देवरा से उनका लुक रिलीज कर दिया गया है। एनटीआर जूनियर अभिनीत देवरा अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। एनटीआर जूनियर ने फैंस को फिल्म देवरा में सैफ अली खान के भैरा नाम के किरदार से परिचित कराया और फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया।
पोस्टर में सैफ को शांत पानी और पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में खड़े देखा जा सकता है। फिल्म देवरा से सैफ अली खान का लुक शेयर करते हुए एनटीआर जूनियर ने लिखा, भैरा जन्मदिन मुबारक हो सैफ सर! देवरा कोराटाला शिव द्वारा निर्देशित, युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित और नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत है। यह फिल्म 05 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और आर रत्नावेलु सिनेमैटोग्राफर हैं।