₹14 किलो हुआ टमाटर, कुछ ही दिनों में आ जाएगा 10 रुपये से नीचे

नई दिल्ली
टमाटर के भाव आसमान से गिर चुके हैं।  उतार-चढ़ाव भरे सफर के बाद टमाटर की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है, जबकि किसान निराश हैं। कुछ ही हफ्ते पहले 180 रुपये से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंची टमाटर की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। रविवार को मैसूरु एपीएमसी में टमाटर के भाव शनिवार के 20 रुपये से घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। बेंगलुरु में रविवार को खुदरा कीमत 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी।

गिरावट के पीछे नेपाल कनेक्शन
नेपाल से टमाटर के आयात के कारण उत्तरी राज्यों में कम मांग को मानते हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि थोक बाजार में कीमतें 10 रुपये से 5 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो सकती हैं। मैसूरु एपीएमसी के सचिव एमआर कुमारस्वामी ने कहा कि कीमतों में गिरावट के पीछे साधारण रसोई के सामान की अत्यधिक आपूर्ति है। उन्होंने कहा कि एपीएमसी में नियमित रूप से औसतन 40 क्विंटल टमाटर आते हैं।

शनिवार को 20 रुपये किलो था टमाटर
शनिवार को देश में सबसे सस्ता हावेरी 20 रुपये किलो के भाव से नीमच में बिका जबकि, कृष्णनगर के लोगों को अभी राहत नहीं मिली है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कृष्णनगर में टमाटर का रेट 168 रुपये प्रति किलो रहा। देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो अधिकतर शहरों में टमाटर के रेट इस महीने के शुरुआत के मुकाबले 200 रुपये तक गिर चुके हैं।
 
देश के कुल 169 शहरों में टमाटर के रेट 50 रुपये प्रति किलो से अधिक नहीं हैं। इनमें रांची, पन्ना, गया, रीवा, शामली जैसे शहर शामिल हैं। वहीं, करीब 70 शहरों में टमाटर के रेट 50 से 60 रुपये किलो के बीच हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जामताड़ा, अकोला, होशंगाबाद, गोड्डा, गुमला आदि में टमाटर के भाव 50 से 60 रुपये के बीच हैं। करीब 90 शहरों 61 से 80 रुपये के बीचे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button